बर्लिन| पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब के स्टार फुटबॉलर नेमार ने कहा है कि क्लब के साथ उनका नया करार लगभग पूरा हो गया है। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने 2017 में बार्सिलोना क्लब को छोड़कर पीएसजी का दामन था। हालांकि बीच में ऐसी खबरें चली थी कि नेमार पीएसजी में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और वह रियल मैड्रिड के साथ जुड़ सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएसजी से जुड़ने के बाद से ही नेमार अधिकतर समय तक चोटों से जूझते रहे हैं। उनका क्लब के साथ जारी करार अगले सीजन में खत्म होने वाला है। लेकिन अब नेमार ने पुष्टि की है कि नेमार में बने रहने के लिए क्लब ने उनके करार में विस्तार करने की हामी भर दी है।
नेमार ने कहा, "हम पीएसजी के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसमें जल्दबाजी नहीं है। लगभग सबकुछ तय हो चुका है। मुझे यह घर जैसा लगता है। मैं पेरिस सेंट जर्मन के साथ बहुत खुश हूं।"
नेमार के नाम लीग 1 के 14 मैचों में छह गोल और तीन असिस्ट हैं।
--आईएएनएस
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर इतिहास रचने की राह पर
टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम ने यमन को 3-0 से हराया
मैं टैटू का शौकीन नहीं हूं लेकिन कई टैटू दिल के अंदर हैं : अश्विन
Daily Horoscope