माले (मालदीव)। भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने एएफसी कप प्लेऑफ में मालदीव के क्लब वेलेंसिया को मंगलवार को ड्रा पर रोक दिया। डार्ले डफी ने बागान को मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर 1-0 से आगे कर दिया था लेकिन गॉडफ्रे ने 72वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। [# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
शुरुआत में ही प्रबीर दास ने शानदार खेल दिखाते हुए गेंद डफी को पास की जिन्होंने गेंद को गोलपोस्ट में डाल बागान का खाता खोला। दूसरे हाफ में भारतीय क्लब के पास बढ़त लेने का मौका आया। इस हाफ के दसवें मिनट में बलवंत ने रायनेर फर्नांडेस के क्रॉस पास पर हैडर मारा लेकिन वह गोलपोस्ट के ऊपर से चला गया।
कुछ देर बाद वेलेंसिया ने बराबरी कर ली। बागान के पास एक मौका था लेकिन ओमुड़ु ने शुभाशीष बोस से गेंद छीनकर उन्हें टीम के लिए दूसरा गोल नहीं दागने दिया। एएफसी कप के इस मैच का दूसरा चरण कोलकाता के रबींद्र सरोवर स्टेडियम में अगले मंगलवार को खेला जाएगा।
‘अगर हारे, तो आलोचना जीने नहीं देगी’
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope