बार्सिलोना। बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्दा तुरान के एजेंट एहमत बुलुत ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि तुरान इस ग्रीष्मकालीन सत्र में मिलान में शामिल होंगे। अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे तुकी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी तुरान ने स्पेनिश लीग की शुरुआत से अब तक केवल 14 मैच खेले हैं और अब तक चैम्पियंस लीग में एक मैच खेला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट फुटबॉल-इटालिया डॉट नेट की रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में एजेंट बुलुत ने कहा कि तुरान बार्सिलोना में ही रहेंगे। ऐसा कहा जा रहा था कि 30 वर्षीय खिलाड़ी की कीमत 2.729 करोड़ डॉलर रखी गई है। वे 2015 में एटलेटिको मेड्रिड से बार्सिलोना में शामिल हुए थे। इग्लैंड की रिपोर्ट के अनुसार, आर्सेनल ने भी तुरान के साथ करार में रुचि दिखाई है, ताकि वे उन्हें अपने खिलाड़ी मेसुत ओजिल के स्थान पर टीम में शामिल कर सके।
बोका जूनियर्स की नजर स्ट्राइकर गुएरेरो पर
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope