• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एफसी बार्सिलोना में बने रहेंगे मेसी

Messi will remain in FC Barcelona - Football News in Hindi

मेड्रिड| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी ने कहा है कि वह अपना करार खत्म होने तक बार्सिलोना में ही बने रहेंगे। उनका करार 2021 में समाप्त हो रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने पिछले सप्ताह ही एफसी बार्सिलोना से कहा था कि वह क्लब छोड़ना चाहते हैं।

लेकिन मेसी और बार्सिलोना के बीच अनुबंध की शर्तों को लेकर विवाद चल रहा था और अब 11 दिन बाद करिश्माई फुटबालर ने गोल डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह एफसी बार्सिलोना क्लब में बने रहेंगे।

मेसी ने कहा, " मैं पिछले साल से ही क्लब में खुश महसूस नहीं कर रहा था। मैं पूरे साल (छोड़ने के लिए इच्छुक) रहा हूं। मुझे लगा कि टीम को युवा खिलाड़ियों की जरूरत है और बार्सिलोना में मेरा युग समाप्त हो गया है। ये एक बहुत ही मुश्किल साल था। मैंने ट्रेनिंग में, मैच में और ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ झेला। सब कुछ बहुत मुश्किल था और एक ऐसा पल आया जब मैंने अपने लिए नए लक्ष्यों की तलाश करने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा, " मैं जाना चाहता था और मैं ऐसा करने के लिए सही था क्योंकि मेरा अनुबंध कहता है कि मैं फ्री था। मैं जाना चाहता था क्योंकि मैं फुटबॉल में अपने अंतिम वर्षों में खुश रहने के बारे में सोच रहा था। "

स्टार स्ट्राइकर ने कहा था कि वह क्लब को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन मैनेजमेंट, खासतौर पर क्लब के अध्यक्ष, का कहना था कि अगर मेसी को जाना है तो 700 मिलियन यूरो हजार्ना देना होगा।

क्लॉज के तहत अगर 10 जून से पहले ही जाने देने का अनुरोध करते तो वह जा सकते थे, लेकिन 10 जून के बाद सीजन खत्म हो गया था।

मेसी के पिता जॉर्ज और स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन ने बैठक की थी और खिलाड़ी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर बात की थी। लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था।

मेसी ने कहा, " इससे मुझे बहुत दुख हुआ कि लोग सोच सकते हैं कि मैं अपने फायदे के लिए बार्सिलोना के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा।"

उन्होंने कहा, " मैं एक विनिंग प्रोजेक्ट चाहता था और खिताब जीतकर बार्सिलोना कि विरासत को बढ़ाना चाहता था लेकिन सच तो ये है कि यहां पिछले काफी समय से कोई प्रोजेक्ट नहीं है।"

- -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Messi will remain in FC Barcelona
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: messi, remain, fc barcelona, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved