सेविले| स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ बिताए करियर में पहली बार लाल कार्ड मिला है। मेसी को स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में बार्सिलोना को एथलेटिक क्लब के हाथों मिली 2-3 से हार वाले मैच में यह रेड कार्ड मिला। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हुए मैच के अतिरिक्त समय में एथलेटिक के फॉरवर्ड खिलाड़ी एसिएर विलालिब्रे के खिलाफ मेसी के उग्र व्यवहार के कारण उन्हें रेड कार्ड मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बार्सिलोना का खिलाड़ी रहते हुए मेसी का यह पहला रेड कार्ड है। उन्होंने इस क्लब के लिए 753 मैच खेले हैं।
एंटोइने ग्रीजमैन ने 40वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को एक गोल से आगे कर दिया। दो मिनट बाद ओस्कर डी मार्कोस ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
ग्रीजमैन ने फिर 70वें मिनट में एक और गोल कर बार्सिलोना को एक बार फिर बढ़त दिला दी। 90वें मिनट में एसिएर विलालिब्रे ने और उनके तीन मिनट बाद इनाकी विलियम्स ने गोल कर एथलेटिक को जीत दिला दी।
--आईएएनएस
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope