मोंटे कार्लो। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी पॉल पोग्बा को यूईएफए यूरोपा लीग के सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। पिछले सीजन 2016-17 में पोग्बा की टीम ने इस टूनार्मेंट का खिताब अपने नाम किया था। फ्रांस के मिडफील्डर पोग्बा के साथ इस पुरस्कार की रेस में उनकी टीम के साथी खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक और हेनरिक मिखतारयान भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पोग्बा ने पुरस्कार मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं इस पुरस्कार को हासिल कर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं। आशा है कि यह सीजन भी पिछले सीजन की तरह ही अच्छा होगा। देखते हैं। कोचों और पत्रकारों की निर्णायक समिति ने इस पुरस्कार के लिए अन्य खिलाडिय़ों की सूची में से पोग्बा का चयन किया।
यूरोपा लीग फाइनल में युनाइटेड को एजेक्स एम्सटरडम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2-0 से मिली जीत में पोग्बा और मिखतारयान ने गोल किए थे। पिछले सीजन में युनाइटेड के लिए पोग्बा ने कुल 15 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने तीन गोल दागे थे और एक गोल करने में सहायता दी थी।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope