मैनचेस्टर। सर्गियो अगुएरो द्वारा स्टॉपेज टाइम में दागे गए गोल के दम पर मैनचेस्टर सिटी ने ईएफएल कप सेमीफाइनल के पहले चरण में ब्रिस्टल सिटी को 2-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए इस मैच में ब्रिस्टल ने सिटी क्लब को अच्छी टक्कर दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्रिस्टल ने इस मैच की शुरुआत अच्छी की। 44वें मिनट में बॉबी रिड की ओर से दागे गए गोल के साथ ब्रिस्टल क्लब ने 1-0 की बढ़त हासिल की। इस बढ़त को उसने पहले हाफ की समाप्ति तक बनाए रखा। इसके बाद, 55वें मिनट में केविन डे ब्रूने ने सिटी के लिए गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
इस बराबरी के बाद दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष देखा गया। निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद स्टॉपेज टाइम (92वें मिनट) में अगुएरो ने गोल कर सिटी को ब्रिस्टल के खिलाफ 2-1 से जीत दिलाई।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope