अटलांटा (अमेरिका)। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में तय समय तक 1-1 से मैच ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में जुवेंटस ने एमएलएस ऑल स्टार क्लब को 5-3 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 21वें मिनट में आंद्रे फावेली ने इटली चैम्पियन जुवेंतस के लिए गोल कर उसका खाता खोला।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद 26वें मिनट में वेनेजुएला राष्ट्रीय टीम के फारवर्ड जोसेफ मार्टिनेज ने गोल कर एमएलएस ऑल स्टार का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में दोनों में से कोई भी टीमें तय समय तक गोल नहीं कर पाई और ऐसे में परिणाम हासिल करने के लिए दोनों टीमों को पांच-पांच पेनल्टी शूटआउट का मौका दिया गया। जुवेंटस ने अपने पाचों मौकों में सफलता हासिल की, लेकिन एमएलएस ऑल स्टार की टीम तीन गोल ही कर पाई ऐसे में इटली चैम्पियन ने 5-3 से जीत हासिल की।
वेलेंसिया और लीसेस्टर का दोस्ताना मैच ड्रॉ
लीसेस्टर (इंग्लैंड)। वेलेंसिया और लीसेस्टर के बीच खेला गया प्री-सीजन दोस्ताना मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। ऐसे में वेलेंसिया को एक अच्छे अटैकर की जरूरत है। इस पर वेलेंसिया क्लब की पेरिस सेंट जर्मेन से उसके विंगर गोन्सालो ग्वेडेस से करार के लिए बात जारी है। उन्होंने पिछला सीजन ऋण करार पर इसी क्लब में बिताया था। वेलेंसिया ने बुधवार रात को किंग पावर स्टेडियम में खेले गए इस मैच की अच्छी शुरुआत की।
हालांकि, पहला गोल लीसेस्टर ने मारा। केलेची इनाचो की ओर से 10वें मिनट में किए गए गोल के दम पर लीसेस्टर ने अपना खाता खोला। इसके बाद, 17वें मिनट में दानी पारेजो की ओर से किए गोल के साथ वेलेंसिया ने स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। दोनों टीमों के बीच दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope