मेड्रिड। रियल मेड्रिड के कोच सैंटियागो सोलारी ने चिर-प्रतिद्वंद्वी एफसी बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले कोपा डेल रे के मुकाबले से पहले कहा कि उनकी पूरी टीम का ध्यान केवल जीत पर केंद्रित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कयास लगाए जा रहे हैं कि क्लब के 29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी गैरेथे बेल टीम में खुश नहीं हैं। वह खराब फॉर्म से तो जूझ ही रहे हैं साथ उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं है।
सोलारी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बेल के मुद्दे पर बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रशंसक ही निर्विवाद रूप से हमारे शुरुआती खिलाड़ी हैं और मैं उनसे कहूंगा कि वे हमारा समर्थन करें। अच्छा फुटबाल खेलने में हमारी रुचि है।’’
सोलारी ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हर व्यक्ति का एक नजरिया होता है और मीडिया जहां चाहे वहां अपना ध्यान केंद्रित करता है। हमारा ध्यान एकजुट होकर जीत दर्ज करने पर केंद्रित है।’’
उन्होंने यह माना कि रियल किसी भी बड़ी का सामना करने से नहीं डरती नहीं है।
सोलारी ने कहा, ‘‘यह शब्द (डर) फुटबाल में प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मायने नहीं रखता। हम प्रतियोगिता का आनंद लेते हैं और इसके लिए हर दिन दिल से कड़ी मेहनत करते हैं। हम हर मैच में लडऩे और जीत दर्ज करने के लिए मैदान पर उतरेंगे।’’
(आईएएनएस)
Hyderabad T-20 : विराट की धमाकेदार पारी से जीता भारत, इंडीज को 6 विकेट से हराया
बाउल्ट, ग्रैंडहोम आस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकेंगे
शानदार कार्य हैदराबाद पुलिस, हम आपको सलाम करते हैं : नेहवाल
Daily Horoscope