• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

FIFA WC : अर्जेंटीना बाहर, फ्रांस ने हराया, मेसी का वर्ल्डकप जीतने का सपना टूटा

LIVE FIFA WC: Knockout Round Starter, France Daga Round, FRA 1-0 ARG - Football News in Hindi

मॉस्को। फीफा विश्वकप के नॉकआउट दौर के पहले और एक अहम मुकाबले में फ्रांस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। एक समय अर्जेंटीना 2-1 की बढ़त बनाए हुए था लेकिन तभी फ्रांस के एमबेपे ने काउंटर अटैक कर लगातार दो गोल दिए जिससे अर्जेंटीना पर बढ़त मजबूत हो गई। अर्जेंटीना की ओर से तीसरा गोल 93वें मिनट में कुन एगुएरो ने किया लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। दो गोल दागने वाले फ्रांस के एमबेपे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


एमबेपे द्वारा 64 और 68वें मिनट में गोल
मैच में 2-1 से पिछड़ रहे फ्रांस ने फीफा विश्वकप का अब तक का सबसे तेज काउंटर अटैक शुरू कर दिया। 57वें मिनट में पावर्ड ने गोल करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। लेकिन फ्रांस की टीम यहीं रुकने वाली नहीं थी। नॉकआउट मुकाबले में हार मतलब टीम विश्वकप से बाहर। ऐसे में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एमबेपे ने 64 और 68वें मिनट में लगातार गोल करके फ्रांस को मैच में 4-2 से आगे खड़ा कर दिया। फ्रांस द्वारा किए गए काउंटर अटैक ने अर्जेंटीना को हिलाकर कर दिया।



48वें मिनट में मैसी के पास पर मार्केडो का गोल
तेजी के आक्रमण करने के लिए मशहूर अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ के शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया। मैच के 48वें मिनट में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी के पास पर गेब्रियल मार्केडो ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।



पहले हाफ में अर्जेंटीना का रहा दबदबा
फ्रांस द्वारा शुरुआती मिनटों में बढ़त बनाने के बाद पहले हाफ का मुकाबला खत्म होने को था। तभी अर्जेंटीना के डी मारिया ने 41वें मिनट में शानदार गोल करके अर्जेंटीना को बराबरी पर ला खड़ा किया। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 है।



पहले हाफ में यदि मैच पर दबदबे की बात की जाए तो शुरुआती खेल को छोड़ दिया जाए तो मैच में अर्जेंटीना का दबदबा ज्यादा रहा। हाफ टाइम में अर्जेंटीना 62 फीसदी और फ्रांस 38 फीसदी मुकाबले में रहा।




13वें मिनट में ग्रिजमेन ने किया गोल
फ्रांस के लिए ग्रिजमेन पेन ने 13वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। फ्रांस की टीम में इस मुकाबले में छह बदलाव किए गए हैं। पोग्बा और मेबेपे दोनों की वापसी हुई है।


दोनों ही टीमें नहीं कर पाई रुतबे के अनुसार प्रदर्शन

अर्जेंटीना को यदि इस विश्व कप में आगे बढऩा है तो उसके स्टार लियोनल मेसी को तेजी से लय आने की जरूरत है। दोनों ही टीमें अभी तक अपने रुतबे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। अभी तक टीम संतुलन तलाश रही अर्जेंटीना को ग्रुप चरण में क्रोएशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।


डिएगो माराडोना ने की थी हौसलाअफजाई

पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना की हौसलाअफजाई के बीच मेसी अंतत: ग्रुप दौर के तीसरे मैच में नाइजीरिया के खिलाफ अपना खाता खोलने में सफल रहे जबकि मार्कोस रोजो की वॉली की मदद से टीम 2-1 से जीतने में सफल रही जिससे पिछली बार की फाइनलिस्ट को अंतिम-16 टीमों में जगह मिल गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LIVE FIFA WC: Knockout Round Starter, France Daga Round, FRA 1-0 ARG
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa world cup 2018, live fifa wc knockout round starter, france daga round, fra 1-0 arg, lionel messi, diego maradona, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved