• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

FIFA WC : गोल करने के बाद रोने लगे नेमार, ब्राजील को 2-0 से जिताया

LIVE FIFA WC: Brazil v. Costa Rica, Will neymar change the fate of brazil - Football News in Hindi

सेंट पीटर्सबर्ग। फीफा विश्वकप खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील ने शुक्रवार को हाई वोल्टेज मुकाबले में कोस्टारिका को एकस्ट्रा टाइम में किए गए गोलों की मदद से 2-0 से हरा दिया। पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरा हाफ में भी गोल नहीं हो सका। मैच अब एक्स्ट्रा टाइम में जा पहुंचा था तभी कोटिन्हो ने 91वें मिनट में व ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने 97वें मिनट में शानदार गोल करके कोस्टारिका से अंतिम क्षणों में जीत छीन ली।



हाफ टाइम तक दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका। हाफ टाइम तक ब्राजील की टीम मैच पर हावी रही। मैच पर 65 फीसदी दबदबा ब्राजील का रहा।



ब्राजील की तरफ से सात गोल अटैम्ट किए गए वहीं कोस्टारिका ने तीन गोल के प्रयास किए। पास देने में जहां ब्राजील का दबदबा रहा वहीं कोस्टारिका ने काउंटर अटैक कर ब्राजील को गोल करने का मौका नहीं दिया।



इस मैच में सभी की निगाहें स्टार प्लेयर नेमार पर होंगी, जो नए हेयर स्टाइल के साथ ब्राजील की किस्मत बदलने उतरेंगे।



नए-नए हेयर स्टाइल अपनाने के लिए मशहूर नेमार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 10 बार फाउल किया गया था जो कि वल्र्ड कप के एक मैच में 20 वर्ष में किसी खिलाड़ी को किए गए सबसे ज्यादा फाउल थे।


प्रदर्शन पर टिकी सबकी नजरें

फुटबॉल एक्सपर्ट्स ने इसके बावजूद नेमार के खेल को स्तरीय नहीं बताया था वहीं फैंस ने उनके हेयर स्टाइल को लेकर खिंचाई की थी। नेमार ने हेयर स्टाइल तो बदल लिया है, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं यह देखना बाकी है। ऑपरेशन के मजह चार महीने बाद ही वल्र्ड कप खेल रहे नेमार की फिटनेस टीम की सबसे बड़ी चिंता है। ट्रेनिंग के दौरान भी उन्हें चलने में असहज होते देखा गया। ब्राजील फुटबॉल संघ का बयान आया है कि नेमार मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने नेमार के ट्रेनिंग का एक विडियो भी जारी किया।



ब्राजील को जीतने होंगे दोनों मैच

ब्राजील को अगर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे कोस्टा रिका के खिलाफ 3 अंक जुटाने ही होंगे। ब्राजील ने पिछले रविवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 1-1 से ड्रॉ खेला था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LIVE FIFA WC: Brazil v. Costa Rica, Will neymar change the fate of brazil
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa world cup brazil v costa rica, will neymar change the fate of brazil, russia, mascow, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved