बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत अब मेसी 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। इस नए करार के साथ मेसी अपने सपने के करीब भी पहुंच गए हैं। बार्सिलोना के दिग्गज ने कहा, मैं इस क्लब के साथ अपना करार जारी रखकर बहुत खुश हूं। यह मेरा घर है। मेरा सपना बार्सिलोना के साथ रहते हुए अपने करियर का समापन करना है और मैं उस सपने के करीब हूं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेसी का सपना है कि वे अपने करियर का समापन अपने घर में करें और ऐसे में यह नया करार उनके सपने के पूरे होने की खुशी लेकर आया है। 30 वर्षीय खिलाड़ी के साथ स्पेनिश क्लब का पुराना करार एक साल में समाप्त हो जाएगा। अर्जेंटीना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ बार्सिलोना के इस नए करार में 70 करोड़ यूरो (62.6 करोड़ डॉलर) का बायआउट क्लॉज भी शामिल है।
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope