कोलकाता। अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा कि वे इस साल सितम्बर के तीसरे सप्ताह में कोलकाता का दौरा करेंगे। 1986 में विश्व कप जीतने वाली दक्षिण अमेरिकी टीम के नायक माराडोना इस दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माराडोना 18 सितम्बर की देर रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेंगे। यह शहर में उनका दूसरा दौरा होगा। इससे पहले, वे दिसम्बर 2008 को भी दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए थे। अपने एक वीडियो संदेश में माराडोना ने कहा, यह दौरा मेरे लिए सम्मान की बात है।
कोलकाता एक खास जगह है और इस शहर में मेरे पिछले दौरे की कई अच्छी यादें हैं। भारत में फुटबॉल के प्रति लोगों ने बहुत जुनून है और माराडोना देश की नई पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। सितम्बर में दो दिवसीय दौरे के दौरान नपोली क्लब के दिग्गज खिलाड़ी एक चैरिटी मैच के लिए मैदान पर भी उतरेंगे।
भारत ने इंग्लैंड से दूसरा टी-20 मैच जीता, तिलक वर्मा बने हीरो
अमेलिया केर आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं
नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल
Daily Horoscope