मेड्रिड| वालेंसिया और अलावेस के बीच सोमवार को खेला गया स्पेनिश लीग (ली लीगा) मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच में अलावेस ने जिमो नावारो और लुकास पेरेज के गोलों की मदद से 72वें मिनट तक 2-0 की बढ़त बना रखी थी लेकिन पांच मिनट में दो गोल करते हुए वालेंसिया ने अपनी हार टाल दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिमो ने दूसरे मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया था। इसके बाद लुकास ने 16वें मिनट में हासिल पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
मद्यांतर तक यही स्कोर रहा। ऐसा लग रहा था कि अलावेस को तीन अंक मिल जाएंगे लेकिन मानू वालेजो ने 72वें और हुगो गुइलामोन ने 77वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।
दोनों टीमों का यह 10वां मैच था। वालेंसिया को तीसरा ड्रॉ खेलना पड़ा जबकि अलावेस ने सीजन का चौथा ड्रॉ खेला। वालेंसिया 12 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है जबकि अलावेस 10 अंकों के साथ 14वें स्थान पर काबिज है।
--आईएएनएस
बीसीसीआई अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ की टीम घोषित, पारुषि करेगी अगुवाई
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope