सेन सेबेस्टियन। स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना ने इस सीजन अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को लीग के चौथे दौर के मुकाबले में रियल सोसियादाद को 2-1 से शिकस्त दी। इस सीजन में बार्सिलोना की यह लगातार चौथी जीत है। टीम ने पिछले मुकाबले में हुएसका को 8-2 के भारी अंतर से हराया था। बीबीसी के अनुसार, बार्सिलोना इस जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसके चार मैचों में कुल 12 अंक हैं जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद रियल मेड्रिड के 10 अंक है। मेजबान टीम रियल सोसियादाद ने मैच की दमदार शुरुआत की और 12वें मिनट में ही आरट्जि एलुस्टोंडो ने दमदार गोल करते हुए टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद, मेहमान टीम ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया।
बार्सिलोना ने 69 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा लेकिन वह पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो पाया। दूसरा हाफ बार्सिलोना के लिए शानदार रहा। 63वें मिनट में उरुग्वे के लुइस सुआरेज ने गोल करके मेहमान टीम को बराबरी दिला दी। तीन मिनट बाद युवा खिलाड़ी ओउस्मान डेम्बेले ने कॉर्नर से मिले क्रॉस पर गोल दागते हुए बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया।
रियल मेड्रिड ने एटलेटिक बिल्बाओ से खेला ड्रॉ
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope