• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

जुवेंतस ने लगातार 7वीं बार जीता सेरी-ए खिताब, दूसरे स्थान पर...

लिवरपूल ने किया चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई

लंदन।
लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के फाइनल राउंड में ब्राइटन एंड होव एल्बियोन को 4-0 से मात देने के साथ ही चैंपियंस लीग में अपना स्थान पक्का कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने अगले चैंपियंस लीग में खेलने की चेल्सी की उम्मीदों को तोड़ दिया। चेल्सी को न्यूकैसल युनाइटेड के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वह 70 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा जबकि लिवरपूल ने चौथे स्थान पर रहते हुए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया।

लिवरपूल के लिए मोहम्मद सलाह ने मैच का पहला और अपना ऐतिहासिक गोल किया। सलाह का ईपीएल के इस सीजन में 38 मैचों में यह 32वां गोल था और उन्होंने इसके साथ ही लुइस सुआरेज, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एलन शेरर के 31 गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रविवार को ही ईपीएल के प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड से सम्मानित हुए सलाह ने यह गोल मैच के 26वें मिनट में किया। इसके 11 मिनट बाद डेजन लोवरेन ने लिवरपूल के लिए दूसरा गोल दागा। सलाह ने दूसरे हाफ के आठवें मिनट में भी डोमिनीक सोलांके के गोल करने में मदद की।

मैच समाप्त होने में पांच मिनट का ही समय बचा था कि एंड्रयू रोबर्टसन ने चौथा गोल दागकर टीम को जीत दिला दी। रविवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने स्वांसी सिटी को अपने घर में स्टोक सिटी के हाथों 1-2 से हारकर ईपीएल से बाहर हो जाना पड़ा। मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को 1-0 से मात देकर 100 अंकों के साथ सीजन का समापन किया। मौजूदा उपविजेता मैनचेस्ट यूनाइटेड ने वाटफोर्ड को 1-से शिकस्त दी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी जिआ को सीजन का गोल्डन ग्लोव पुरस्कार मिला।


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

यह भी पढ़े

Web Title-Juventus clinches 7th consecutive Serie A title after playing draw with AS Roma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: juventus, 7th consecutive, serie a title, draw, as roma, napoli, uefa champions league, liverpool, epl, english premier league, mohammad salah, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved