फेरारा। मौजूदा इटली लीग चैंपियन जुवेंतस को शनिवार रात यहां 32वें दौर के मैच में स्पाल के खिलाफ 1-2 से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। पुर्तगाल के करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मैच में नहीं खेल रहे थे और मेहमान टीम को उनकी कमी खली। बीबीसी के अनुसार, अगर जुवेंतस मुकाबला जीतने में कामयाब रहती तो लगातार आठवीं बार लीग का खिताब अपने नाम कर लेती। अब उसे खिताब जीतने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जुवेंतस 84 अंकों के साथ तालिका में फिलहाल पहले स्थान पर काबिज है। इस बड़ी जीत के बाद स्पाल की टीम 13वें पायदान पर पहुंच गई है। मौजूदा चैम्पियन को लीग जीतने के लिए केवल एक अंक की दरकार है। अगर दूसरे पायदान पर मौजूद नेपोली रविवार को अपना मुकाबला हार जाती है तब भी जुवेंतस खिताब जीत जाएगी। स्पाल ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मैच में जुवेंतस का शुरुआत से ही कड़ी टक्कर दी।
हालांकि, पहला गोल मेहमान टीम ने किया। मैच के 30वें मिनट में जुवेंतस ने आक्रमण किया और युवा स्ट्राइकर मोइस कीन ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। दूसरा हाफ पूरी तरह से स्पाल के नाम रहा। मेजबान टीम ने दमदार शुरुआत की और केविन बोनिफाजी ने हेडर के जरिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद, स्पाल के खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढ़ा। 74वें मिनट में सर्जियो फ्लोकारी ने गाले करके जुवेंतस की जीत सुनिश्चित कर दी।
जर्मन लीग : सांचो के दम पर जीती बोरुशिया डॉर्टमंड
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट मैच, सीरीज हुई बराबर
Daily Horoscope