वेरोना (इटली)। इटेलियन लीग के नए सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने एक गोल से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करते हुए चिएवो को 3-2 से हराया। बीबीसी के अनुसार, जुवेंतस के फॉरवर्ड खिलाडिय़ों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो क्लब के लिए अपने पहले मैच में एक भी गोल नहीं कर पाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जुवेंतस ने मैच की दमदार शुरुआत की और मिडफील्डर सामी खेदीरा ने तीसरे मिनट में ही पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। पहला हाफ समाप्त होने से पहले 38वें मिनट में चिएवो के लिए मारिअस स्टेपिनस्की ने बराबरी का गोल दागा।
56वें मिनट में मेजबान टीम को पेनल्टी किक मिली जिसे इमानुएल गियाचेरेनी ने गोल में बदलकर चिएवो को 2-1 से आगे कर दिया। जुवेंतस ने हार नहीं मानी और 75वें मिनट में माटिआ बानी के आत्मघाती गोल की बदौलत मैच में 2-2 से बराबरी कर ली। 93वें मिनट में फेडरिको बेर्नाडेशी ने मेहमान टीम के लिए विजयी गोल दागा।
फ्रेंच लीग : एम्बाप्पे के दो गोल से जीता पीएसजी
सनी टीम इंडिया के बजाय इस देश को मानते हैं विश्व कप का दावेदार
ISL -5 : पुणे सिटी ने जमशेदपुर को हराया, बेंगलुरु प्लेऑफ में
पहले 2 वनडे के लिए इंडीज ने किए 3 बदलाव, कैंपबेल पहली बार शामिल
Daily Horoscope