फ्लोरेंस (इटली)। छह बार इटेलियन फुटबॉल लीग का खिताब जीतने वाला जुवेंतस क्लब यहां फिओरेंटीना को 2-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। आर्टेमियो फ्रांसी स्टेडियम में मिली जीत जुवेंतस की लीग में लगातार आठवी जीत हैं। मैच के पहले हाफ में मेहमान टीम जुवेंतस जूझती नजर आई और फिओरेंटीना के डिफेंस पर कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच में मेजबान टीम ने जुवेंतस पर लगातार दवाब बनाए लेकिन दूसरे हाफ के 56वें मिनट में फेडेरिको बर्नार्डस्ची ने गोल कर मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले गोल के बाद फिओरेंटीना ने अपने हमले और तेज कर दिए लेकिन वह जुवेंतस के लिए 500वां मैच खेल रहे दिग्गज गोलकीपर ग्यानुलीइगी बफोन को भेद नहीं पाए।
मैच के 86वें मिनट में स्ट्राइकर गोंजालो हिग्वेन ने दूसरा गोल कर मेजबना टीम के वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। इस हार के बाद फिओरेंटीना अंकतालिका में 31 अंकों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गई है।
एशियाई खेल : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गत चैंपियन जापान पर 4-2 से हासिल की
अनुश अग्रवाल ने ड्रेसाज व्यक्तिगत में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक
थर्ड नेशनल फिजिकल डीसाबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-2023 शुरू
Daily Horoscope