• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ISL : नीलामी रविवार को, 200 भारतीय फुटबॉलर की लगेगी बोली

मुंबई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी 2017-18 संस्करण के ड्राफ्ट में 200 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस संस्करण से आईएसएल में 10 टीमों की लीग होगी। जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी आगामी संस्करण से लीग में पदार्पण करेंगी। आईएसएल के नियम के मुताबिक एक टीम कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाडिय़ों को अपने साथ जोड़ सकती है।

18 खिलाडिय़ों में से दो अंडर-21 खिलाडिय़ों को चुनना जरूरी है। आईएसएल के नियम के मुताबिक एक क्लब पिछले संस्करण की टीम में से अधिकतम दो खिलाडिय़ों को अपने साथ बनाए रख सकता है। इसके अतिरिक्त क्लब अंडर-21 के तीन खिलाडिय़ों को भी अपने साथ बनाए रख सकता है। नौ में से आठ टीमों ने 22 घरेलू खिलाडिय़ों को रखते हुए खिलाडिय़ों को बनाए रखने के नियम का अधिकतम उपयोग कर लिया है जबकि दिल्ली डायनामोज इस संस्करण में नए तरीके से शुरुआत करना चाहती है।

जमेशदपुर एफसी को नई टीम होने के नाते पहले और दूसरे राउंड की नीलामी में पहला खिलाड़ी चुनने का मौका मिलेगा। दिल्ली पहले राउंड में अपने अधिकार का उपयोग करने वाला दूसरा क्लब होगा। एफसी पुणे सिटी ने सिर्फ एक खिलाड़ी को ही अपने साथ बनाए रखा है। वह इन दोनों क्लबों के साथ दूसरे राउंड में जुड़ेगी। चेन्नयन एफसी को छोडक़र बाकी के छह क्लब तीसरे राउंड से ड्राफ्ट में कदम रखेंगे।

चेन्नयन की टीम चौथे राउंड में शिरकत करेगी। चेन्नयन ने जैरी लालरिनजुआला को अपने साथ बनाए रखा है। वहीं उसने अंडर-21 के दो और खिलाडिय़ों को भी अपने साथ ही रखा है, इसलिए वह पहले तीन राउंड में हिस्सा नहीं लेगी। ड्राफ्ट 15 राउंड तक चलेगा। शनिवार शाम को होने वाले ड्रा के मुताबिक ही ड्राफ्ट में क्लबों का क्रम तय होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISL auction for more than 200 indian footballers to be held on sunday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isl, auction, more than 200 indian footballers, sunday, indian super league, sunil chhetri, cs vineeth, chennaian fc, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved