बोमबोलिम (गोवा)| पांच मैचों के बाद भी जीत के लिए तरस रही ओडिशा एफसी आज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में अपना भाग्य बदलना चाहेगी। ओडिशा को बोमबोलिम के जीएमसी स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मुकाबले में उतरना है। ओडिशा के खाते में पिछले पांच मैचों से केवल एक ही अंक है। टीम ने अब तक केवल दो ही गोल किए हैं और दोनों गोल उसने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ किए हैं। अब उसके सामने एक ऐसी टीम खड़ी है, जो इस इस सीजन में अब तक अजेय चल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोच बॉक्सटर की टीम ने अब तक 2.4 शॉट ही टारगेट पर लगाई है और कोच चाहते हैं कि उनकी टीम और अधिक आक्रमण करे।
ओडिशा का डिफेंस काम नहीं कर रहा और टीम अब तक सात गोल खा चुकी है। इनमें से उसने चार गोल उसने सेट पीस (3 पेनाल्टी पर और एक फ्रीकिक पर) से खाए हैं। टीम को लगभग प्रत्येक मैच में गोल खाना पड़ा है।
दूसरी तरफ, बेंगलुरु ने सेट पीस से कई गोल किए हैं। टीम ने अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ चार गोल दागे थे। बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रार्ट चाहेंगे कि उनकी टीम वहीं से शुरुआत करे, जहां उन्होंने करेला के खिलाफ छोड़ा था।
--आईएएनएस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope