पणजी| नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी और मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपना भाग्य बदलना चाहेंगे। दोनों टीमें शनिवार को यहां वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर अब तक केवल तीन बार नॉकआउट चरण में प्रवेश किया है। लेकिन इस सीजन में दो स्पेनिश दिग्गज गेरार्ड नुस और सर्जियो लोबेरा यह उम्मीद करना चाहेंगे कि इस बार वे अपनी-अपनी टीमों का भाग्य बदल सकें। दोनों आक्रामक फुटबाल खेलना पंसद करते हैं और इसका मतलब है कि फैंस को एक बार फिर आक्रामक फुटबॉल देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले सीजन में नौवें स्थान के साथ लीग का समापन करने वाली नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने इस बार लगभग एक नई टीम तैयार की है और उसने 19 नए करार किए हैं। टीम ने युवा भारतीय प्रतिभाओं के साथ-साथ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी करार किया है, जो हाइलैंडर्स को इस बार तालिका के शीर्ष पांच में पहुंचाने में मदद कर सकता है।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच गेरार्ड नुस ने कहा, "हम प्रतिस्पर्धात्मक और कड़ा मुकाबला चाहते हैं। हम एक ऐसी टीम चाहते हैं, जो कड़ा मुकाबला करे और लड़े।"
हाईलैंडर्स की टीम अब तक केवल एक ही बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। टीम फिलहाल पिछले 14 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इन 14 मैचों में उसने छह ड्रॉ खेले हैं, जबकि आठ हारे हैं।
नुस ने कहा, "हम उनकी (मुंबई सिटी की) की ताकतों के बारे में जानते हैं। हमें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है और हम एक समय में केवल एक ही मैच पर अपना ध्यान देंगे।"
इस बीच, मुंबई सिटी भी इस सीजन में जीत से अपनी शुरुआत करना चाहेगी।
टीम के कोच सर्जियो लोबेरो ने कहा, "यह एक मुश्किल मैच होगा। यह काफी प्रतिस्पर्धात्मक सीजन होगी, क्योंकि इस बार कई अच्छी टीमें हैं। मैं अपने खिलाड़ियों के साथ काम कर रहा हूं। सीजन के आखिर में फैंस को हमारे प्रदर्शन से खुश होना चाहिए।"
लोबेरो पिछले तीन साल से एफसी गोवा के साथ थे, लेकिन इस बार वह लीग में मुंबई सिटी की जर्सी में दिखेंगे।
उन्होंने कहा, "हम आक्रामक फुटबॉल खेलते हैं। इसे देखते हुए इतने कम समय में काम करना आसान नहीं है। हमारे लिए यह एक चुनौती है और हमें विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है।"
--आईएएनएस
अब एटीके मोहन बागान के लिए खेलेंगे लिस्टन कोलाको
टेनिस : मोंटे कार्लो क्वालीफायर में त्रावागलिया के सामने चुनौती पेश करेंगे नागल
डीविलियर्स किसी भी पिच पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं : कोहली
Daily Horoscope