बोम्बोलिम (गोवा)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के राउंड-2 में आज बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का सामना ओडिशा एफसी होगा और दोनों ही टीमें इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में अपने स्तर के साथ न्याय नहीं किया है और यही कारण है कि वे आज नीचे से चार टीमें में शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओडिशा जहां 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है वहीं चेन्नइयन 11 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। कुछ दिन पहले ही दोनों की आपस में भिड़ंत हुई थी और वह मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ था।
चेन्नइयन एफसी इस सीजन में गोल नहीं कर पा रही है। उसने इस सीजन में सिर्फ 8 गोल किए हैं और 11 गोल खाए हैं। बीते रविवार को रहीम अली और जाकुब सिल्वेस्टर जैसे खिलाड़ी मौके बनाने के बावजूद गोल नहीं कर सके। चेन्नइयन ने इस सीजन में सभी टीमों की तुलना में सबसे कम गोल किए हैं लेकिन अब वह इस स्थिति से निकलते हुए तीन अंक हासिल करना चाहती है।
कोच काबा लाजलो के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है और उन्होंने यह स्वीकार भी किया है।
--आईएएनएस
मिस्बाह एंड कंपनी के हटने के बाद ही पाकिस्तान के लिए खेलूंगा : आमिर
महिला हॉकी : भारतीय टीम ने अर्जेटीना की जूनियर टीम से खेला ड्रा
सिराज के प्रदर्शन पर बोले सहवाग, यह लड़का अब आदमी बन गया
Daily Horoscope