• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ISL-5 : बेंगलुरु से अपने घर में हारा दो बार का चैंपियन एटीके

कोलकाता। दो बार के विजेता एटीके का खराब फॉर्म इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में जारी है। बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को उसे उसके घर साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मैच में 2-1 से मात दी। एटीके ने हालांकि मैच की शानदार शुरुआत की और पहला गोल करते हुए बढ़त ले ली थी, लेकिन बेंगलुरु ने बाद में दो गोल करते हुए मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु के चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ 10 अंक हो गए हैं। वह हालांकि दूसरा स्थान हासिल करने से चूक गई क्योंकि एफसी गोवा के भी 10 अंक हैं और वह गोल अंतर के मामले में आगे है।

अपने घर में सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरी एटीके के सामने चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं थी। मेजबान टीम हालांकि बेंगलुरु एफसी के दबाव में नहीं दिखी और शुरुआत से आक्रामक खेलती रही। उधर बेंगलुरु की कोशिश मेजबान टीम पर हावी होने की थी। बेंगलुरु के एक कदम आगे रहने के बाद भी हालांकि एटीके पहला गोल करने में कामयाब रही। उसके पास गोल करने का पहला मौका आया जिसे कोमल थाटल ने भुना कर अपनी टीम को 15वें मिनट में ही 1-0 से आगे कर दिया।

इस मिनट में एवरटन सांतोस ने गेंद ली और कोमल के पास भेजी। कोमल ने गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के बाएं कोने से गेंद नेट में डाल एटीके को बढ़त दिला दी। संधू ने डाइव मार कर गोल रोकने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उनसे दूर थी। बेंगलुरु की टीम हताश नहीं हुई। गोल खाने के छह मिनट बाद मिकू ने एटीके के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य की परीक्षा ली जिसमें अरिंदम सफल रहे। नीशू कुमार ने गेंद मिकू को दि जिन्होंने हेडर के जरिए उसे नेट में डालना चाहा।

अरिंदम ने शानदार बचाव करते हुए बराबरी का गोल नहीं होने दिया। 36वें मिनट में कालू ऊचे, कोमल और लैंजारोते की तिकड़ी ने एटीके के लिए बेहतरीन रन बनाया जिसके बीच में नीशू आ गए। दो मिनट बाद एटीके के डिफेंस ने उदांता सिंह, मिकू और बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री के प्रयास को नकार दिया। 42वें मिनट में ही एटीके ने मैच का पहला बदलाव किया।

कोच स्टीव कोपेल ने ऊचे को बाहर बुलाकर नासिर अल मेइमाउनी को मैदान पर उतारा। इसकी वजह ऊचे का चोटिल हो जाना था। ऊचे को अल्बर्ट सेरान ने गिरा दिया था और वह स्ट्रैचर पर बाहर ले जाए गए। लग रहा था कि एटीके दूसरे हाफ में बढ़त के साथ उतरेगी। ऐसा हो नहीं सका।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISL-5 : two times champion ATK lose at home by Bengaluru FC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isl-5, two times champion atk, lose at home, bengaluru fc, atk vs bengaluru fc, salt lake stadium, gurpreet singh sandhu, sunil chhetri, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved