• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ISL-4 : मौजूदा विजेता ATK को हरा 5वें स्थान पर पहुंची जमशेदपुर

कोलकाता। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस चौथे सीजन की नई टीम जमशेदपुर एफसी ने रविवार को साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूदा विजेता एटीके को 1-0 से हरा दिया। इसी जीत से जमशेदपुर ने 10 टीमों की अंकतालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच का एकमात्र गोल त्रिंदादे गोंजालवेस ने 66वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

मुंबई ने रविवार को ही गोवा को उसके घर में 4-3 से मात देकर पांचवां स्थान हासिल किया था, लेकिन जमशेदपुर की जीत के बाद मुंबई छठे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत से मिले तीन अंकों के बाद जमशेदपुर के 13 मैचों में 19 अंक हो गए हैं। यह जमशेदपुर की पांचवीं जीत है जबकि संघर्ष कर रही एटीके को 12 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा विजेता के 12 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर ही बनी हुई है।

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। इस हाफ में दोनों टीमों ने लगभग बराबरी का खेल दिखाया। दोनों ने कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन किस्मत किसी पर मेहरबान नहीं हुई। पहला मौका मेहमान टीम ने 14वें मिनट में बनाया था। वेलिंग्टन प्रीओरी ने बॉक्स में जेरी एम. को एक अच्छा पास दिया था, लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया। बदले में मार्टिन पैटरसन और रुपर्ट नोंगग्रुम ने 26वें मिनट में एटीके के लिए एक सम्मिलित प्रयास किया था परंतु सुब्रत पॉल ने उसे बेकार कर दिया। 30वें मिनट में मेहमान टीम ने एक बार फिर एक अच्छा मूव बनाया।

बिकास जाएरू ने बॉक्स के अंदर ही इजु एजुका को एक अच्छा पास दिया। एजुका ने शॉट लिया, लेकिन वह पोस्ट के करीब से निकल गई। 31वें मिनट में लाइंसमैन ने एटीके के खिलाड़ी रोबिन सिंह को उस समय ऑफसाइड करार दिया, जब वह गेंद के साथ बिल्कुल सुब्रत के सामने खड़े थे। 45वें मिनट में एजुका ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया था, लेकिन लाइंसमैन ने उन्हें ऑफसाइड करार दिया।

यह काफी करीबी मामला था और इस हाफ में अंतर पैदा कर सकता था लेकिन अंतत: जमशेदपुर को रेफरी के फैसले के साथ जाना पड़ा। ब्रेक के बाद मेहमान टीम ने पहला हमला 48वें मिनट में किया। जेरी के क्रास पर त्रिंदादे ने शॉट लिया लेकिन गेंद बार से टकराकर वापस चली आई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISL-4 : Jamshedpur FC beat current champion ATK
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isl-4, jamshedpur fc, current champion atk, atk, atk vs jamshedpur, indian super league, isl, first half, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved