• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ISL-4 : घर में मुंबई सिटी को नहीं हरा पाई जमशेदपुर एफसी

जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अपने घर जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में मुंबई सिटी एफसी को मात नहीं दे पाई और मुंबई 2-2 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। यह मैच रोमांच से भरपूर रहा था और किसी के भी हिस्से में जीत आ सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जमशेदपुर को एक और ड्रॉ खेलना पड़ा। मैच का पहला गोल तो मुंबई ने ही किया था, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने इस सीजन में अपने घर में पहला गोल करते हुए बराबरी की और हाफटाइम से ठीक पहले बढ़त भी हासिल कर ली।
हाफ टाइम के बाद भी उसने कई अच्छे हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मुंबई की टीम थोड़ी सुस्त नजर आई और लगा कि सुब्रत पॉल जैसे गोलकीपर के रहते जमशेदपुर की टीम यह मैच जीत जाएगी लेकिन सांतोस ने इस मैच का अपना दूसरा और सीजन का चौथा गोल करते हुए मुंबई को बराबरी पर ला दिया और अंत तक यही स्कोर बना रहा। इस मैच से मिले एक अंक के साथ मुंबई तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है जबकि जमशेदपुर की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर ही बनी हुई है। सांतोस ने नौवें मिनट में एक मौका बनाया था, जो नाकाम गया था।

अपना पहला प्रयास नाकाम होने के बाद सांतोस निराश नहीं हुए और 24वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल दागकर इसकी भरपाई की। इस गोल में थियागो की मदद की एवर्टन सांतोस ने।
यह गोल थ्रो बाल के बाद पनपे हालात का नतीजा था। अविनाश रुइदास ने थ्रो किया, जो बलवंत के पास गया। बलवंत ने बाएं किनारे के गेंद को एवर्टन को दिया और एवर्टन ने उसे थियागो के हवाले कर दिया। 22 साल के थियागो ने पहले गेंद लेफ्ट की ओर काटा और फिर राइट की ओर और फिर चार डिफेंडरों को छकाते हुए एक जोरदार शॉट लगाया, मेजबान टीम के गोलकीपर सुब्रत पॉल को छकाते हुए टॉप राइट कार्नर से होते हुए सीधे गोलपोस्ट में घुस गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISL-4 : Jamshedpur FC and Mumbai City FC plays draw
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isl-4, jamshedpur fc, mumbai city fc, draw, jamshedpur vs mumbai, indian soccer league, isl, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved