पुणे। एफसी पुणे सिटी ने बुधवार को अपने घर श्री छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के मैच में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मात देते हुए 10 टीमों की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस जीत के बाद पुणे के 12 मैचों में सात जीत, चार हार और एक ड्रॉ के साथ 22 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं जमशेदपुर 16 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर ही काबिज है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुणे ने यह जीत पहले हाफ में 0-1 से पिछडऩे के बाद हासिल की। पहले हाफ के 29वें मिनट में वेल्गिंटन प्रीओरी ने जमशेदपुर के लिए गोल करते हुए उसे आगे कर दिया था, लेकिन पुणे ने गुरतेज सिंह (62वें मिनट) और इमिलियानो अल्फारो (66वें मिनट) की मदद से चार मिनट में दो गोल करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की। पहले हाफ की शुरुआत में दोनों टीमें कुछ बड़े मौके नहीं बना पाईं।
जमशेदपुर के हिस्से 29वें मिनट में एक बड़ा मौका आया जिसे बदलने में वेलिंग्टन ने कोई गलती नहीं की। वेलिंग्टन को दाहिने कोने से गेंद मिली। इस गेंद को रोकने के लिए पुणे के गोलकीपर विशाल कैथ आगे आए जिससे वेल्गिंटन को मौका मिला गया और उन्होंने आसानी से गेंद गोलपोस्ट में डाल अपनी टीम को आगे कर दिया।
34वें मिनट में पुणे के स्टार मार्सेलिन्हो गेंद पर सही से नियंत्रण नहीं रख पाए और गोल करने का मौका गंवा बैठे। दो मिनट बाद मेहमान टीम ने भी अपना स्कोर 2-0 करने का मौका खो दिया। त्रिनदादे गोंजालवेस को दाहिने छोर से दौड़ लगाते हुए गेंद आगे आकर इजु अजुका को दी जो बहुत करीब से अपना निशाना चूक गए।
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
न्यू मैक्सिको बॉस कोका की नजर आक्रामक फुटबॉल पर
Daily Horoscope