फातोर्दा (गोवा)। एफसी गोवा को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के प्लेऑफ में जाने के लिए बुधवार को हर हाल में दिल्ली डायनेमोज को हराना था लेकिन 81वें मिनट तक बढ़त हासिल करने के बाद मेजबान टीम को दिल्ली के साथ अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुए इस मैच ने गोवा का काम खराब किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे उसके आगे जाने की सम्भावना को काफी झटका लगा है क्योंकि कालू उचे द्वारा 81वें मिनट में किए गए गोल से उसे दो अंकों के नुकसान हुआ। गोवा ने हुगो बाउमोस द्वारा 53वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल की थी और उसे काफी समय तक कायम भी रखा था लेकिन उचे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बेहतरीन गोल कर गोवा को निराश कर दिया।
इस मैच से हासिल एक अंक से गोवा के अब 21 अंक हो गए हैं। वह तालिका में पहले की तरह छठे स्थान पर कायम रहेगी लेकिन उसके आगे जाने की सम्भावना को गहरा झटका लगा है। पहले चरण के मुकाबले में गोवा के हाथों 1-5 से हारने वाली दिल्ली के 15 मैचों से 12 अंक हो गए हैं और काफी लम्बे समय के बाद तालिका में 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गई है।
इन दो टीमों ने आईएसएल इतिहास में पहली बार ड्रॉ खेला है। पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन मैच का पहला मौका दूसरे ही मिनट में दिल्ली ने बनाया था। गोवा के गोलकीपर नवीन कुमार ने हालांकि मुस्तैदी दिखाते हुए इस हमले को बेकार कर दिया। गोवा को 14वें मिनट में नारायन दास की गलती महंगी पड़ सकती थी।
रोमियो फर्नादेज बैकपास पर गेंद पर झपटे थे लेकिन नवीन ने एक बार फिर गोवा को गोल खाने से बचा लिया। गोवा ने 36वें मिनट में एक बेहतरी मूव बनाया। इस सीजन में सबसे अधिक गोल करने वाले गोवा के स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास अपने साथी इदु बेदिया के पास पर गोल करने के काफी करीब थे लेकिन गेब्रियल चिचेरो ने एक बेहतरीन प्रयास के जरिए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ लेकिन यह काफी मनोरंजक रहा। दोनों ने एक दूसरे के डिफेंस की खूब परीक्षा ली और गोल करने के करीब भी पहुंचे लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। मेजबान टीम ने हालांकि अधिक मौके बनाए।
सीडब्ल्यूआई ने रीजनल सुपर 50 कप टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की
ईस्ट बंगाल ने गोलकीपर सुब्रत पॉल के साथ किया करार
विंडीज दौरे के लिए श्रीलंका टीम के मैनेजर नियुक्त किए गए जयरत्ने
Daily Horoscope