नई दिल्ली। इस साल की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक गिनी जा रही दिल्ली डायनामोज ने मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 17वें दौर के मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी को 5-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ जहां दिल्ली ने आठवें स्थान पर 18 अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है वहीं मुम्बई का प्लेऑफ खेलने का सपना टूट गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुम्बई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए किसी भी हाल में यह मैच जीतना था लेकिन बिना किसी अपेक्षा के खेल रही दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुम्बई को दोयम साबित कर दिया। यह 17 मैचों में दिल्ली की पांचवीं जीत है। मुम्बई के 17 मैचों से 23 अंक हैं और वह अपना अंतिम लीग मैच जीतकर भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती। इस साल उसका सफर समाप्त हो चुका है।
दिल्ली के लिए मैच का पहला गोल नंदकुमार सेकर ने पांचवें मिनट में किया लेकिन मुम्बई ने 49वें मिनट में एवर्टन सांतोस की मदद से बराबरी कर ली। इसके बाद दिल्ली ने मथायस मिराबाजे (74वें मिनट), मैनुएल एराना (81वें मिनट पेनल्टी किक), कप्तान कालू उचे (85वें मिनट) और लालियानजुआला चांग्ते के गोलों की मदद से एकतरफा जीत हासिल की।
दोनों टीमों के दो खिलाडिय़ों को दो मौकों पर पीला कार्ड दिखाय और इसी कारण दोनों टीमें अंतिम 20 मिनट में 10-10 खिलाडिय़ों के साथ खेलीं, इसके बावजूद खेल का रोमांच कम नहीं हुआ। बिना किसी डर के खेल रही दिल्ली ने पांचवें मिनट में ही नंदकुमार की मदद से खाता खोलते हुए धमाका कर दिया। नंदकुमार और सत्यसेन सिंह ने चौथे मिनट में बेकार गए मुम्बई के हमले पर काउंटर अटैक किया।
नंद गेंद लेकर आगे भागे बॉक्स के करीब पहुंचकर सत्यसेन को पास दिया और खुद बॉक्स में घुस गए। सत्यसेन ने बॉक्स में एक लो-क्रास पास दिया, जिस पर नंदकुमार ने गोल करते हुए मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मुम्बई ने 30वें मिनट में एक अच्छा मौका बनाया। एचिल इमाना ने एक अच्छा फ्रीकिक लिया।
शॉट में दम था लेकिन गेंद एराना से कंधों से टकराकर बाहर चली गई। इसी बीच मेजबान टीम ने 38वें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस हमले के केंद्र में नंदकुमार और एराना थे। मुम्बई ने हालांकि इसके जवाब में एक स्वर्णिम मौका 42वें मिनट में बनाया लेकिन दुर्भाग्य से उसे सफलता नहीं मिली।
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
Daily Horoscope