बेंगलुरू। कप्तान सुनील छेत्री के गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे दौर के अपने 12वें चरण के मुकाबले में हाईलैंड्र्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर एक बार फिर से अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मैच का पहला गोल मेजबान टीम की ओर से जुआनन ने 14वें मिनट में किया था लेकिन 45वें मिनट में हासिल पेनल्टी किक पर गोल करते हुए मार्सिन्हो ने हाईलैंड्र्स को बराबरी पर ला दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 था। दूसरे हाफ में 51वें मिनट में छेत्री ने एक बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया और इसके बाद उनके डिफेंडरों ने यह अंतर बरकरार रखा। यह इस सीजन में हाईलैंड्र्स पर बेंगलुरू की लगातार दूसरी जीत है। पहले चरण में बेंगलुरू ने गुवाहाटी में उसे 1-0 से हराया था। इस मैच में मीकू ने गोल किया था। इस मैच से हासिल तीन अंकों के साथ अब बेंगलुरू के कुल 24 अंक हो गए हैं। वह तीसरे से पहले स्थान पर पहुंच गया है।
चेन्नयन एफसी के 23 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। एफसी पुणे सिटी के खाते में 22 अंक हैं और वह तीसरे क्रम पर खिसक गया है। इस हार के बाद हाइलैंड्र्स 11 मैचों से 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर बने हुए हैं और उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। पहला हाफ दोनों टीमों के लिए अच्छा रहा था। एक तरफ जहां दोनों टीमों ने अच्छे मूव बनाए और एक दूसरे पर कई हमले किए वहीं दोनों की ओर से एक-एक गोल भी हुआ।
मेजबान टीम की ओर से पहला गोल 14वें मिनट में जुआनन नाम से मशहूर जुआन एंटोनियो ने एडु गार्सिया के पास पर किया। गार्सिया ने लेफ्ट फ्लैंक से एक अच्छा क्रॉस जुआनन को दिया, जिस पर हेडर के जरिए गोल करते हुए उन्होंने मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
साई किशोर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी को बताया 'सरल'
ऑस्ट्रेलियाई एरियन टिटमस ने बनाया 400 मीटर फ्रीस्टाइल विश्व रिकॉर्ड
भारतीय टीम में शामिल होने की भावना बेहद अद्भुत- अर्शदीप
Daily Horoscope