• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ISL-4 : रोबी कीन के गोल से एटीके ने किया लीग का विजयी अंत

कोलकाता। मौजूदा विजेता एटीके ने रविवार को अपने घर साल्ट लेक स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के आखिरी लीग मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 से मात देते हुए सीजन का अंत जीत के साथ किया। इस सीजन में दोनों टीमों का खेल बेहद निराशाजनक रहा और इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश सीजन का अंत 10 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर करने से बचने की थी। इस कोशिश में एटीके सफल रही और वह सीजन के अंत में 18 मैचों में चार जीत, 10 हार और चार ड्रॉ से 16 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही।

वहीं नार्थईस्ट ने 18 मैचों में तीन जीत, दो ड्रॉ और 13 हार से 11 अंकों के साथ लीग का अंत 10वें स्थान पर रहते हुए किया। एटीके से इस सीजन में इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी, वह दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस बार वह पुरानी कहानी नहीं दोहरा पाई। अगर बात की जाए इस मैच की तो दोनों टीमों ने बराबरी का खेल खेला लेकिन, एटीके शुरुआती मिनट में हासिल की गई बढ़त को बनाए रखने में किसी तरह सफल रही। मेहमान टीम ने हालांकि कुछ अच्छे और आसान मौके बनाए, लेकिन उसके खिलाड़ी उन मौकों को भुना नहीं पाए।

अगर नार्थईस्ट इन मौकों को भुना पाती को वह जीत के साथ लीग का अंत करती। मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमें किसी भी तरह मौके नहीं बना पा रही थीं। इसी बीच इस मैच में एटीके के कप्तान और प्लेयर मैनेजर के तौर पर मैदान पर उतरे रोबी कीन ने 10वें मिनट में मिले पहले मौके को बखूबी भुनाया और मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। कीन ने यह गोल कोरोन थॉमस की मदद से किया। थॉमस ने कीन को बॉक्स के अंदर पास दिया और इस दिग्गज खिलाड़ी ने मात्र पैर के इशारे से गेंद को नेट के दाएं कोने में डाल अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

14वें मिनट में नार्थईस्ट के मास्केवरा ने गोल कर दिया था, लेकिन वह ऑफ साइड करार दे दिए गए। 17वें मिनट में एटीके के पास दूसरा गोल करने का मौका था। अनवर अली ने गेंद शिबोंगाकोंके मबाता को दी जो गेंद को सीधे गोलकीपर के हाथों में खेले बैठे। यहां से एटीके ने रक्षात्मक खेल खेला और अपनी बढ़त को बनाए रखने का प्रयास किया और इसी कारण उसकी आक्रमण पंक्ति सुस्त नजर आई।

इसी बीच एटीके के डिफेंस को 36वें मिनट में मेहमान टीम के मास्केवरा ने छका दिया था। वह बॉक्स में गए और गोलकीपर को छकाने की कोशिश की, लेकिन एटीके के गोलकीपर सोराम पोइरेई ने किसी तरह मास्केवरा से यह आसान सा मौका छीन लिया। यहां मास्कवेरा जल्दबाजी न करते हुए थोड़ा धैर्य रखते तो नार्थईस्ट बराबरी कर सकती थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ISL-4 : ATK beat North East United by 1-0 in last match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: isl-4, atk, north east united, last match, indian super league, isl, atk vs north east united, robbie kean, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved