नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप से पहले खुद को तैयार करने के मकसद से विदेश दौरे पर निकली भारत की अंडर-17 टीम को पुर्तगाल के क्लब विटोरिया डे सेतुबल की अंडर-17 टीम से हार का सामना करना पड़ा। लिस्बन में मंगलवार को जोस मोरिन्हो ट्रेनिंग सेंटर में हुए इस मैच में भारतीय टीम को सेतुबल क्लब की टीम ने 2-1 से मात दी।
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को उसके प्रतिद्वंद्वियों से लगातार झटके मिल रहे थे। हालांकि, भारतीय टीम ने भी अपनी ओर से सेतुबुल क्लब की टीम को रोकने का हर प्रयास किया। इस मैच के 38वें मिनट में सेतुबल अंडर-17 टीम ने पहला गोल दागा। टीम के लिए यह गोल ब्रूनो वेंतुरा ने किया।
इसके बाद अनिकेत जाधव ने 67वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागकर भारतीय टीम का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर किया। भारतीय टीम के कई प्रयासों के बावजूद सेतुबल की अंडर-17 टीम ने 85वें मिनट में अवसर पाकर गोल दागा और 2-1 से जीत हासिल की।
मृदुल बनर्जी बने ईस्ट बंगाल के नए कोच
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope