मेड्रिड| स्पेनिश फुटबाल में खेलने वाली दो टीमें-विलारियल और ग्रानाडा यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में जगह बनाने में सफल रही हैं। अंतिम-32 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में विलारियल ने गेरार्ड मोरेनो के दो गोलों की मदद से रेड बुल साल्जबर्ग को 2-1 से हराते हुए 4-1 के एग्रिगेट स्कोर के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूरोपा लीग में पहली बार खेल रही ग्रानाडा को हालांकि दूसरे चरण के मुकाबले में नापोली के हाथों 1-2 से हार मिली लेकिन वह 3-2 के एग्रिगेट स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा। उसे पहले चरण के मुकाबले में 2-0 से जीत मिली थी।
इसी तरह एक अन्य मैच में रियल सोसियादाद ने मैनचेस्टर युनाइटेड से 0-0 से बराबरी का मुकाबला खेला लेकिन युनाइटेड 4-0 के एग्रिगेट स्कोर के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा।
--आईएएनएस
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope