बर्लिन| आंद्रेज क्रामेरिक के दो गोल के दम पर होफेनहेम ने जर्मन फुटबाल लीग के दूसरे राउंड के मैच में मौजूदा विजेता बायर्न म्यूनिख को मात दे कर उसके 23 मैचों से चले आ रहे अजेय क्रम को रोक दिया। बायर्न ने अपने स्टार रोबर्ड लेवांडोव्स्की को बेंच पर बैठाया। वहीं होफेनहेम ने एक सप्ताह के आराम का भरपूर फायदा उठाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
16वें मिनट में एरमनि बिकाकिक ने डेनिस गेगेर के शॉट पर गेंद को नेट के अंदर डाल होफेनहेम का खाता खोला। आठ मिनट बाद डाबुर ने अपनी टीम की बढ़त को दो गुना कर दिया।
म्यूनिख ने जोशुआ किममिच के गोल के दम पर 36वें मिनट में अपना खाता खोला और मैच में वापस आने की कोशिश की।
पहले हाफ के अंत तक होफेनेहम 2-1 से आगे थी। दूसरे हाफ में म्यूनिख के कोच हैंसी फ्लिक ने बदलाव किया और लेवांडोवस्की को मैदान पर उतारा। उनके अलावा लियोन गोरेट्ज्का को भी भेजा ताकि वह अपनी अजेय क्रम को बरकरार रख सके, लेकिन यह बदलाव काम नहीं आए क्योंकि 77वें मिनट में होफेनहेम ने एक और गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।
होफनेहम के लिए तीसरा गोल क्रामेरिक ने किया और इन्हीं क्रामेरिक ने अतिरिक्त समय में अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल कर म्यूनिख के अजेय क्रम को रोक दिया।
--आईएएनएस
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope