बर्लिन। जर्मन लीग के 12वें दौर में वेर्डर ब्रेमेन ने मैक्स क्रूस की हैट्रिक की बदौलत हानोवर को 4-0 से हराकर इस सत्र की पहली जीत दर्ज की, जबकि शहाल्के ने हैम्बर्ग को 2-0 से हराया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और फिन बार्टेल्स ने 39वें मिनट में पहला गोल किया। दूसरे हाफ में क्रूस ने हैट्रिक लगाकर टीम को 4-0 की जीत दिला दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस जीत के बाद ब्रेमेन अंकतालिका में 16वें पायदान पहुंच गई है। इस सत्र की चौथी हार झेलने के बाद हानोवर अंकतालिका में 8वें स्थान पर खिसक गया है। एक अन्य मैच में शहाल्के ने हैम्बर्ग को 2-0 से मात दी। फ्रेंको डि सैंटो और गिडो बर्गस्टलर ने शालके की तरफ से गोल किए। इस जीत के बाद अंकतालिका में शाल्के 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
एशिया कप पोलो 2023 के लिए फेयरमोंट जयपुर बना ऑफिशियल हॉस्पिटैलिटी पार्टनर
Daily Horoscope