जीनोआ (इटली)। इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने यहां बुधवार देर रात एक दोस्ताना मुकाबले में यूक्रेन के खिलाफ 1-1 से रोमांचक ड्रॉ खेला। दोनो टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच के दूसरे हाफ में गोल दागे। बीबीसी के अनुसार, खिलडिय़ों ने मैच के 43वें मिनट में खेल को थोड़े समय के लिए रोक दिया और शहर में कुछ समय पहले हुए पुल गिरने की घटना के पीडि़तों को श्रद्धांजली अर्पित की। पहले हाफ में मेजबान टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इटली के खिलाडिय़ों ने पहले मिनट से ही अटैक करने पर विश्वास दिखाया और यूक्रेन के डिफेंस को लगातार भेदने की कोशिश की। विंग से भी इटली ने कई अटैक किए लेकिन बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए शानदार रही।
55वें मिनट में फारवर्ड फेडेरिका बर्नार्डेशी ने गोल करके इटली को 1-0 की बढ़त दिला दी। इटली की यह बढ़त हालांकि, ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही। यूक्रेन के लिए बराबरी का गोल 62वें मिनट में मिडफील्डर रुस्लान मालिनोवस्की ने दागा।
विश्व कप जीत ने ध्यान भंग किया : पॉल पोग्बा
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
उज्बेकिस्तान से भिड़ंत के साथ भारतीय पुरुष हॉकी अभियान की शुरुआत, लेकिन फोकस स्वर्ण पर बरकरार
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले रोटेशन से मदद मिलती है : मोहम्मद शमी
Daily Horoscope