पेरिस| मौरो इकार्डी के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग 1 में खेले गए मुकाबले में सेंट एतिनी को 3-2 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में सभी पांच गोल अंतिम 20 मिनट में हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएसजी के लिए कीलियन एम्बाप्पे ने 79वें मिनट में पहला और 87वें मिनट में पेनाल्टी पर दूसरा गोल किया।
वहीं, सेंट एतिनी के लिए डेनिस बोंगा ने 78वें मिनट में पहला और रोमैन हामौमा ने इंजुरी टाइम में गोल दागा। वहीं, इकार्डी ने इंजुरी टाइम में 95वें मिनट में गोल करके पीएसजी को जीत दिला दी।
लीग के अन्य मुकाबलों में तीसरे नंबर पर काबिज मोनाको और लियोन भी जीत दर्ज करने में सफल रहीं।
--आईएएनएस
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope