पेरिस| फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रेंच लीग-1 मुकाबले में मोनाको एफसी के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है। सामाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोनाको की ओर से मैच के छठे मिनट में सोफिआने डिओप ने गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोनाको ने शुरुआती बढ़त को पहले हाफ तक कायम रखा और पीएसजी को बराबरी का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि दूसरे हाफ में मोनाको ने एक बार फिर मौके का फायदा उठाया और गुइलेर्मो मरिपन ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
पीएसजी ने अंतिम समय तक वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। पीएसजी की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण मोनाको ने यह मुकाबले अपने नाम किया।
मोनाको इस जीत के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि पीएसजी तीसरे नंबर पर है।
-- आईएएनएस
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
हैदराबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम, स्वागत से अभिभूत कप्तान बाबर आजम
एशियाई खेल :10 मीटर एयर पिस्टल में मेंस टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope