सोफिया। फ्रांस की टीम ने बुल्गारिया को 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में 1-0 से हराया और अब यह टीम विश्व कप का टिकट हासिल करने से एक कदम दूर है। विश्व कप का आयोजन अगले साल रूस में होना है। फ्रांस के लिए मैच का एकमात्र गोल इटली के क्लब युवेंतस के लिए खेलने वाले मातुइदी ने किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मातुइदी ने यह गोल ग्रीजमान के पास पर किया। इस बीच, नीदरलैंड्स ने भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। उसने क्वालीफायर में बेलारूस पर 3-1 से जीत हासिल की। नीदरलैंड्स के लिए डेविड प्रॉपर, अर्जेन रोबेन और मेमफिस डेपे ने गोल किए, जबकि बेलारूस के लिए एकमात्र गोल मास्कीन वोलोद्को ने किया।
चौथे डिसऐब्लिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ की टीम उदयपुर रवाना
भारत का ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 2034 तक 60 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान
हॉकी इंडिया लीग महिला नीलामी के लिए 350 से ज़्यादा खिलाड़ी तैयार
Daily Horoscope