पेरिस। अपने-अपने विश्व कप क्वालीफायर मैचों में जीत हासिल करने के साथ ही फ्रांस और पुर्तगाल ने अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फ्रांस ने जहां एक ओर मंगलवार रात खेले गए मैच में बेलारूस को 2-1 से मात दी, वहीं पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 2-1 से हराया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्रांस ने स्टेड दे फ्रांस स्टेडियम में ग्रुप-ए में खेले गए क्वालीफायर मैच की अच्छी शुरुआत की। ग्रीजमैन की ओर से 27वें मिनट में किए गए गोल के दम पर फ्रांस ने अपना खाता खोला। इसके बाद 33वें मिनट नें गिरोउड की ओर से किए गोल से फ्रांस ने बढ़त ली। बेलारूस के लिए सारोका ने 44वें मिनट में गोल किया।
हालांकि, टीम की ओर से यह इस मैच में किया गया पहला और अंतिम गोल था। दूसरे हाफ में फ्रांस ने बेलारूस को गोल करने का मौका नहीं दिया और न ही बेलारूस के अच्छे डिफेंस के कारण कोई गोल कर पाया, लेकिन पहले हाफ में ली गई बढ़त के दम पर फ्रांस ने अंत में 2-1 से जीत हासिल की।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope