मैनचेस्टर| मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। क्वीसाल ने क्लब के साथ छह सीजन बिताए थे और 1960 में उसे पहली ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। साथ ही उन्होंने 1963 में एफए कप की ट्रॉफी जिताने में मदद की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्वीसाल ने क्लब के लिए 184 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे। मैनचेस्टर के बाद वह 1964 में ओल्डहैम एथलेटिक में चले गए थे।
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "अपनी जीवनी में सर बॉबी चाल्र्टन ने क्वीसाल को इंग्लिश फुटबाल का नया सितारा बताया था और बताया कि कैसे उन्होंने उनके गोलों में अहम रोल निभाया।"
क्वीसाल ने इंग्लैंड के लिए पांच मैच खेले। वह पहली बार अपने देश के लिए स्कूल ब्वॉय के तौर पर खेले।
--आईएएनएस
पॉल पोग्बा ने जुवेंटस के साथ चार साल का करार किया: रिपोर्ट
श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप 2022 की मेजबानी के लिए अपनी तैयारी की पुष्टि की: रिपोर्ट
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
Daily Horoscope