मुंबई। भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज आई.एम. विजयन का मानना है कि दो लीग के बजाय एक लंबी लीग के आयोजन से खिलाडिय़ों के चोटिल होने की आशंका कम होगी और उन्हें आराम भी मिल पाएगा। इस सीजन में आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) साथ-साथ चल रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अगले सीजन 2018-19 में दो लीग के बजाय एक लंबी लीग के आयोजन के लिए कहा है। विजयन ने यहां सोमवार को राष्ट्रीय टीम के खिलाडिय़ों से मुलाकात के दौरान कहा कि छह माह की एक लीग खिलाडिय़ों के लिए फायदेमंद होगी।
इससे उन्हें आराम के लिए समय मिलेगा और उनके चोटिल होने की आशंकाएं भी कम होंगी। विजयन ने कहा, टीमें भी बढ़ गई हैं। अगर उन्हें छह माह मिलेंगे, तो उनके चोटिल होने के खतरे भी कम होंगे और उन्हें आराम भी मिलेगा। इसलिए, यह विचार भी अच्छा है।
विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की जीत
भारतीय टीम मंगलवार से फिर अभ्यास शुरू करेगी
भारतीय महिला टीम की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं : लूस
Daily Horoscope