डुइसबर्ग (जर्मनी)| एल्जिफ अल्मास के आखिरी मिनटों में किए गए मैच जिताऊ गोल की बदौलत नॉर्थ मेसेडोनिया ने फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर में खेले गए मुकाबले में 2014 की विश्व चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। डीपीए न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में गोरान पेनडेव ने 45वें मिनट में ही शानदार गोल करके नॉर्थ मेसेडोनिया हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त दिला दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजबान जर्मनी ने हालांकि दूसरे हाफ में वापसी कर ली और टीम ने 63वें मिनट में इल्की गुंडोगन द्वारा पेनाल्टी पर किए गए गोल के सहारे 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आगे और ज्यादा दिलचस्प हो गया और ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस मैच में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा।
लेकिन अल्मास ने 85वें मिनट में बेहतरीन गोल करते हुए नॉर्थ मेसेडोनिया को 2-1 की लीड दिला दी और पूर्व विश्व चैंपियन जर्मनी को हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के बाद नॉर्थ मेसेडोनिया अपने ग्रुप जे में छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
एक अन्य मैच में आइसलैंड ने लिश्टेंसटीन को 4-1 से करारी मात दी।
--आईएएनएस
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope