मलाग (स्पेन)| एथलेटिक क्लब बिलबाओ ने स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में रियाल मेड्रिड को 2-1 से मात देते हुए रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बिलबाओ के लिए स्ट्राइकर राउल गार्सिया ने दो गोल किए। यह टीम का नए कोच मार्सेलिनो गार्सिया के मार्गदर्शन में सिर्फ दूसरा मैच है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रियल मेड्रिड ने अच्छी शुरुआत की थी। हेजार्ड ने मौका बनाया था जो गोल में तब्दील नहीं हो पाया।
बिलबाओ के लिए पहला गोल 18वें मिनट में राउल ने दानी गार्सिया के पास पर किया।
मेड्रिड के डिफेंडर लुकास वाजक्वेज ने इंइगो मार्टिनेज को गिरा दिया और इसी कारण बिलबाओ को पेनाल्टी मिली जिसे गार्सिया ने गोल में तब्दील करते हुए बिलबाओ को 2-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में रियाल मेड्रिड ने वापसी की तमाम कोशिशें कीं लेकिन बिलबाओ के कीपर उनाई सिमोन ने गोल नहीं होने दिया।
खेल खत्म होने में 15 मिनट का समय बाकी था तभी करीम बेंजेमा ने गोल कर रियाल मेड्रिड को बराबरी पर ला दिया, लेकिन छह मिनट के इंजुरी टाइम में भी वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी।
--आईएएनएस
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
Daily Horoscope