मेक्सिको सिटी। सैन लुइस पोटोसी में कोनकाकैफ विश्व कप क्वालीफायर के मैच में हिरेजिंग लोजानो, जेवियर चिचारिटो हर्नांडेज और हेक्टर हेरेरा के गोलों की मदद से मेक्सिको ने एक रोमांचक मैच में त्रिनिदाद और टोबैगो 3-1 से हराया। मेजबान टीम मैच में 77वें मिनट तक गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन उसके बाद तीन गोल दागकर मैच में 3-1 से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेक्सिको की राष्ट्रीय टीम 21 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रही। वह दूसरे स्थान पर रहने वाली कोस्टा रिका से 6 अंक और तीसरे स्थान पर काबिज अमेरिका से 9 अंक आगे रहे। हालांकि, मेक्सिको ने उम्मीद के मुताबिक मैच में जीत दर्ज की लेकिन उनके कोलम्बियाई कोच जुआन कार्लोस अपने से कमजोर त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम के खिलाफ मैच में देर तक गोल ना मार पाने के कारण चिंतित जरूर होंगे। मैच में त्रिनिदाद और टोबैगो ने मेजबान टीम के खिलाफ 66 वे मिनट में विंचेस्टर के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली थी।
मेजबान टीम मैच में गोल मारने के लिए संघर्ष करती दिखी लेकिन आखिरकार सब्स्टिटूट लोजानो ने 77 वे मिनट में गोल मारकार टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद 88 वे मिनट में चिचारिटो और अतिरिक्त समय में हरेरा ने गोल कर मेक्सिको को 3-1 से जीत दिला दी। अंतिम दौर के मैच मंगलवार को होंगे, जिसके बाद प्लेऑफ खेलने के लिए मेक्सिको की टीम होंडुरास और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की टीम अमेरिका का दौरा करेगी।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope