• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

स्वीडन को आगे बढऩे के लिए मेक्सिको के खिलाफ करना होगा ऐसा

एकातेरिनबर्ग (रूस)। फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में ग्रुप-एफ में आज बुधवार को मेक्सिको का सामना स्वीडन से होगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें एकातेरिनबर्ग एरिना में आमने-सामने होंगी। स्वीडन का लक्ष्य 12 साल बाद अगले दौर में प्रवेश करना होगा। स्वीडन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 1-0 से जीत हासिल की थी, वहीं जर्मनी से उसे दूसरे ग्रुप मैच में 2-1 से हार मिली थी।

ऐसे में वह ग्रुप स्तर पर तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। स्वीडन के साथ जर्मनी के भी तीन अंक हैं, लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। जर्मनी को पहले मैच में मेक्सिको ने 1-0 से हराया था, वहीं दूसरे मैच में उसने स्वीडन पर 2-1 से जीत हासिल की थी। ऐसे में देखा जाए, तो स्वीडन और जर्मनी एक ही नाव पर सवार हैं। ऐसे में दोनों टीमों के मैचों के परिणामों को देखा जाएगा।

इस पर भी अगर अपने अंतिम ग्रुप मैचों के बाद दोनों टीमें अंकों और गोल अंतर के आधार पर बराबर रहती हैं, तो जर्मनी और स्वीडन के बीच खेले गए मैच की विजेता टीम अंतिम-16 दौर में कदम रख लेगी। इस परिणाम को अगर देखा जाए, तो स्वीडन पूरी कोशिश के बावजूद विश्व कप से बाहर हो जाएगी। इसलिए, उसे मेक्सिको के खिलाफ न केवल मैच में अधिक से अधिक गोल कर जीत हासिल करनी है, बल्कि मेक्सिको को एक भी गोल करने का मौका नहीं देना। ताकि गोल अंतर के कारण उसकी उम्मीदों पर पानी न फिरे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIFA World Cup 2018 : Sweden need these things against Mexico for knockout
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa world cup 2018, sweden, mexico, knockout, pre quarter final, last-16 round, sweden vs mexico, germany, south korea, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved