• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फीफा विश्व कप : सेनेगल-जापान दोनों ने जीता था पहला मैच, अब...

एकेतेरिनबर्ग (रूस)। अपने पहले मैच में पोलैंड जैसी दिग्गज टीम को मात देने वाली सेनेगल फीफा विश्व कप के ग्रुप-एच के अपने दूसरे मैच में एशियाई दिग्गज जापान का सामना एकेतेरिनबर्ग एरिना में रविवार को करेगी। मुकाबला रात 8.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस मैच में अपने पहले मैच में जीत के साथ उतर रही हैं। सेनेगल ने पोलैंड तो जापान ने कोलंबिया को अपने पहले मुकाबले में मात दी। दोनों ने अपने से बड़ी टीमों को हराया था इसलिए दोनों टीमों का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा।

यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। दोनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं हालांकि गोल अंतर में बेहतर होने के कारण जापान पहले स्थान पर काबिज है। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो छह अकों के साथ अगले दौर में जाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लेगी। वहीं ड्रॉ से दोनों टीमों के हिस्से एक अंक आएगा। सेनेगल अगर अगले दौर में पहुंच जाता है तो वह दूसरी बार प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेगा। इससे पहले वो 2002 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। 2002 के बाद से सेनेगल ने इस साल विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।

वहीं जापान अगर अंतिम-दौर में प्रवेश करता है तो वह तीसरी बार प्री क्वार्टर फाइनल खेलेगा। इससे पहले वो 2002 और 2010 में अंतिम-16 में पहुंचा था। सेनेगल ने पिछले मैच में जिस तरह का संतुलित खेल खेला था उसने सभी को प्रभावित किया था। टीम ने एकजुटता का परिचय देते हुए पोलैंड और उसके दिग्गज खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोस्की को रोकने में सफलता हासिल की थी। सेनेगल ने पिछले मैच में पोलैंड के दबाव में न आकर आक्रामक खेल खेला था और यही कारण था कि वह जीत हासिल करने में सफल रही थी।

कोच सिसे इस मैच में भी इसी आक्रामक रणनीति के साथ उतर सकते हैं। टीम का भार अपने स्टार खिलाड़ी सादियो माने पर रहा था। माने बेशक पिछले मैच में गोल नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने एक टीम मैन की तरह मैदान पर प्रदर्शन किया था और दूसरे खिलाडिय़ों के लिए कई मौके बनाए थे। उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं नियांग और कालिडुयो काउलीबाली भी पिछले मैच में बेहद असरदार साबित हुए थे और माने का भरपूर साथ दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIFA World Cup 2018 : Senegal and Japan both have won first match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa world cup 2018, senegal, japan, russia, poland, colombia, fifa world cup, fifa wc 2018, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved