सोचि। ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को टखने में दर्द की समस्या के कारण अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण सत्र को आधे में छोडक़र वापस जाना पड़ा। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि वे ग्रुप-ई में कोस्टा रिका के खिलाफ अगले मैच तक फिट हो जाएंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार को प्रशिक्षण के दौरान फुटबॉल पर किक मारने में परेशानी हो रही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे में वे अभ्यास अधूरा छोडक़र टीम के फीजियोथेरेपिस्ट रोड्रिगो माजियोट्टी के साथ लौट गए। कुछ मिनटों बाद ब्राजील की ओर से जारी एक बयान में टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार ने कहा कि नेमार को टखने में दर्द की समस्या है। फीफा विश्व कप के ग्रुप-ई में ब्राजील की टीम सर्बिया के बाद दूसरे स्थान पर है। सर्बिया ने अपने पहले मैच में कोस्टा रिका को 1-0 से हराया था, वहीं स्विट्जरलैंड के साथ ब्राजील का पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope