मॉस्को। बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकु इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच से पहले मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र से नदारद रहे। लुकाकु ने शनिवार को ट्यूनीशिया के खिलाफ खेले गए मैच में दो गोल किए थे। बेल्जियम ने इस मैच को 5-2 से जीता था। वे 1986 में डिएगो माराडोना के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार विश्व कप मैचों में गोल किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच बेल्जियम के कोच रोबटरे मार्टिज ने कहा है कि अब वे टीम में पूरा बदलाव कर सकते हैं। ईएसपीएनएफसी ने मार्टिज के हवाले से कहा, यदि मैं प्रत्येक खिलाड़ी की बात करूं तो मुझे लगता है कि हर कोई विश्व कप में खेलने का हकदार है। उन्होंने कहा, इसलिए मेरे लिए यह जरूरी हो जाता है कि उन्हें मौका दूं और देखूं कि वे मैदान पर कैसे खेलते हैं और कितना योगदान दे सकते हैं। इस समय किसी भी खिलाड़ी की जगह टीम में सुरक्षित नहीं है।
लुकाकु इस विश्व कप में अब तक चार गोल कर चुके हैं और वे सर्वाधिक गोल करने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन से एक गोल पीछे हैं। लुकाकु ने कहा, मैं फिर से इस बात को दोहराना चाहता हूं कि सर्वोच्च स्कोरर बनने में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरा प्रमुख लक्ष्य टीम की जीत में अधिक से अधिक योगदान देना है। यदि मैं अपने इस लक्ष्य को जारी रखता हूं तो मेरे लिए सही है।
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन
Is Mega Casino World Legal in India?
आईसीसी प्रमुख जय शाह ने ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति की सीईओ से मुलाकात की
Daily Horoscope