• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

लियोनल मेसी पर अर्जेंटीना को तीसरी बार चैंपियन बनाने का दारोमदार

नई दिल्ली। फुटबॉल के सबसे महान खिलाडिय़ों में शुमार लियोनल मेसी ने अपने करियर में सभी ट्रॉफी जीती है, लेकिन वे अब तक अपने देश को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। रूस में 14 जून से शुरू होने वाले विश्व कप में दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसकों की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि क्या फुटबॉल का यह जादूगर अर्जेंटीना को तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब दिलाने में कामयाब हो पाएगा? विश्व कप में अर्जेंटीना का गौरवशाली इतिहास रहा है।
इस दक्षिण अमेरिकी देश ने कुल 16 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और दो बार खिताब जीतने में कामयाब रहा है. जबकि दो बार उसे फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है। ब्राजील में 2014 में हुए विश्व कप के फाइनल में अर्जेटीना ने मेसी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल मुकाबले में वह जर्मनी के खिलाफ 0-1 से हार गई। इसके अलावा, 1990 के विश्व कप में उसे पश्चिम जर्मनी के खिलाफ भी 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

अर्जेंटीना ने पहली बार अपने घर में खेलते हुए 1978 में डेनियल पासारीला के नेतृत्व में खिताब पर कब्जा किया था, लेकिन 1986 में टूर्नामेंट का खिताब जीतना फुटबॉल प्रशंसकों के लिए सबसे यादागार रहा। 1986 के विश्व कप में दुनिया ने डिएगो माराडोना का जलवा देखा और उन्होंने अपनी कप्तानी में देश को दूसरी बार खिताब दिलाया। माराडोना के नेतृत्व में अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट में अपने से बेहतर टीमों को मात दी।

इंग्लैंड के खिलाफ क्र्वाटर फाइनल मुकाबला को आज भी माराडोना के मैजिक के लिए याद किया जाता है। माराडोना के पहले गोल ने बहुत सुर्खियां बटोरी, वे बॉक्स के अंदर थे और हेडर मारने का प्रयास करते समय गेंद उनके हाथ से लगकर गोल में चली गई लेकिन रेफरी यह देख नहीं पाए और अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त मिल गई। उस गोल को आज भी गॉड ऑफ हैंड के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIFA World Cup : Lionel Messi have challenge to win third title for argentina
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fifa world cup, lionel messi, third title, argentina, fifa world cup 2018, south america, moscow, russia, west germany, diego maradona, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved